Match the clauses on the left with their appropriate
mates on the right and give the correct translation of जब तक for every possible match. Example:
A. गधा तब तक तेरे केले खाता रहेगा
X: जब तक तू उसे रोक सके
AY: गधा तब तक तेरे केले खाता रहेगा जब तक तू बैठा रहेगा । (so long as)
BX: गधा तब तक तेरे सब केले खा जाएगा जब तक तू उसे रोक सके । (by the time)
AZ: गधा तब तक तेरे केले खाता रहेगा जब तक तू कुछ नहीं करेगा ।
1. दिनचर्या :
C. जब तक साफ़ नहीं हो जाता कमरा
U. तब तक आख़िरी क्लास ख़तम !!
2. आग :
F. जब तक दमकल की गाड़ियाँ पहुँचती
R. तब तक जीप जलकर ख़ाक हो चुकी थी ।
3. अस्पताल में :
I. मरीज़ ने तब तक दम तोड़ दिया था
P. जब तक उसके परिवारवाले डॉक्टर को "लिफ़ाफ़ा " देने से इंकार कर रहे थे ।
4. कार्य अपेक्षाएँ :
L. जब तक तुम नौकरी करोगे
N. तब तक तो किसी तरह यहीं काटने होंगे दिन !
Key. (underway)
Part Two: Choose between neutral expressions of anteriority and those in which the action or event
in the तब तक clause renders the action in the जब तक clause pointless. In the latter case please speculate
[हिन्दी में] on possible intentions of the subject of the जब तक clause. Be inventive. [Clue: About half of the items
sound better with the past subjunctive [-ता, -ती, -ते]. The others sound better with the simple past.]
Example: A. जब तक चाय / पहुँची // पहुँचती / तब तक शादी की रस्म पूरी हो गई । => पहुँची
B. जब तक पुलिस / पहुँची // पहुँचती / तब तक शादी की रस्म पूरी हो गई । => पहुँचती
Possible intentions of actors in B: पुलिस को शादियों से क्या काम हो सकता है ? अंदाज़ है कि पुलिस को या शादी की रक्षा करने
या उसे रोकने का आदेश मिला है । शायद मुस्लिम से हिन्दू की शादी या अंतर्जातीय विवाह का सवाल हो जिसको लेकर
आस-पास की पब्लिक प्रक्षुब्ध हो । यह भी मुमकिन है कि दुल्हा-दुल्हन कम उम्र के होने की जानकारी मिलने पर शादी रोकने के लिए
पुलिस का दल भेज दिया गया हो ।
1. जब तक लंच करके हम दीदी के घर / पहुँचे // पहुँचते / तब तक शाम हो गई थी ।
2. जब तक लोग बाहर की ओर / निकले // निकलते / तब तक मकान की छत उनके ऊपर गिर गयी ।
3. किसी तरह परिवार के लोग बाहर निकले और मदद के लिये शोर मचाया ।
शोर सुनकर गाँव वाले जब तक वहाँ पर / पहुँचे // पहुँचते / तब तक चोर भाग गए थे ।
4. जब तक मलबा हटाया / गया // जाता / तब तक परिवार की 3 बेटियों की साँसें थम गईं ।
5. जब तक रेलगाड़ी वहाँ से / निकली // निकलती / तब तक सड़क पर भीषण जाम लग गया था ।
6. आग का पता चलते ही फ़ायर ब्रिगेड को बुलाया गया | जब तक आग पर काबू पाया / गया // जाता /
तब तक लाखों का समान जल कर राख हो चुका था |
7. मुक्तिबोध की पहली किताब “चाँद का मुँह टेढ़ा है” जब तक प्रकाशित / हुई // होती / तब तक उनका निधन हो चुका था ।
8. चालक ने पटरी पर कुछ लोगों को देखा तो एमरजेंसी ब्रेक लगाई लेकिन जब तक ट्रेन / रुकी // रुकती / तब तक
कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए ।
9. जब तक हमें चोरी का पता / चला // चलता / तब तक चोर खिड़की से कूदकर भाग खड़े हुए थे ।
10. जब तक हमें चोरी का पता / चला // चलता / तब तक पुलिस ने चोरों को पकड़कर सेंट्रल जेल में बंद कर दिया था ।
Return to notes on जब तक . . . and तब तक . . .
General index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल 14 Feb 2001. Proofed 29 Oct 2001.
Mellonsite for Advanced Levels of Hindi-Urdu Acquisition and Research
Part One:
B. गधा तब तक तेरे सब केले खा जाएगा
Y: जब तक तू बैठा रहेगा
Z: जब तक तू कुछ नहीं करेगा
(unless [you do something], so long as [you don't do anything])
D. घर से कैम्पस तक आने में इतना वक्त लग जाता है ! कभी-कभी जब तक पहुँचता हूँ
E. दोपहर तक बिस्तर से उठने का मन नहीं करता, और जब तक हिम्मत होती है उठने की
V. तब तक दस बज जाते हैं ।
W. तब तक किसी को खाना नहीं मिलता ।
G. जब तक आग नहीं बुझी
H. जब तक आग लगने का पता चला
S. तब तक आग बेकाबू हो गई ।
T. तब तक मौके पर दमकल की गाड़ियाँ खड़ी रहीं ।
J. मरीज़ तब तक अस्पताल से भाग गया
K. मरीज़ की सेहत तब तक बन नहीं पा रही थी
Q. जब तक डॉक्टर पहुँच पाता ।
M. जब तक हमें परफेक्ट हीरोइन नहीं मिल जाएगी
O. तब तक हम शूटिंग शुरू नहीं करेंगे ।
Page converted from X-dvng to Unicode; 3rd and 4th sets
of clause pairings added 28-30 Sep 2015.
1st and 2nd sets added to Part One 1 Oct 2015.
Part Two drafted 2-6 Oct 2015. Vetted, aided and abetted by सुनील भट्ट 7-8 Oct 2015