Mellon Project

यूनिवर्सिटीज़ ऑफ मिशिगन ऐण्ड विर्जिनिया

मल्हार

Use of verb + भी to indicate concession: exercise.

Following the models in (i), (ii), and (iii) transform each statement into a controlled concession using the most appropriate continuation. (For each item there are two tasks. 1. Use भी to form the concessional clause. 2. Choose the relevant explanation or the best fall-back position from among the thirteen given at the foot of the page.)

Models:

i. लोग सरकार के ख़िलाफ़ कुछ करने की कोशिश नहीं करेंगे । अगर कोशिश ___________ तो ____________ =>

    अगर कोशिश कर भी लें तो पुलिस उन्हें गिरफ़्तार करेगी ।   (K)

ii. कुछ भी खाते ही पेट फूल जाता है । अगर ____________ (कुछ) खाऊँ तो भी ________________ । कृपया उपाय बताइये ! =>

    अगर न भी (कुछ) खाऊँ तो भी पेट फूला हुआ-सा रहता है। कृपया उपाय बताइये !   (E)

iii. नारद जी से तो आप सभी भली भांति परिचित होंगे । अगर ________________ तो ___________ =>

      अगर नहीं भी हैं तो मैं हूँ ना आपसे उनका परिचय कराने के लिए । (नारद जी जो हैं वो हैं देवलोक के चलते-फिरते समाचार संवाददाता।)   (M)

1. बच्चे किसी तरह परीक्षाएँ तो पास कर लेंगे लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती। अगर __________________ तो __________________

 
2. क्या आपने अपनी बुराइओं पर ध्यान दिया है ? _________________ तो __________________

 
3. हम जल्दबाज़ी में शादी नहीं करना चाहते => अगर _______________________ तो ___________________

 
4. मैं हिन्दी का अच्छा लेखक नहीं हूँ => अगर _______________________ तो _____________________

 
5. कहाँ मिलेगी उन्हें लालटेन ? => और अगर _________________________ तो _____________________

 
6. मुझे डर था कि शायद कोई हमें देख न ले । => अगर _________________________ फिर भी _____________________

 
7. प्रिया ने मेरे ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं कहा है । और अगर ____________________ तो _____________________

 
8. अहमदाबाद एयरपोर्ट में विमान रातभर रहने की अनुमति नहीं मिलती। अगर __________________ तो __________________

 
9. पत्नी पति के प्राण ले सकती है I लिए हैं अनेक बार I और अगर __________________ तो __________________

 
10. भारत और चीन के बीच टकराव धीरे-धीरे कम होता चला जाएगा और अगर पूरी तरह से ख़त्म __________________ फिर भी __________________

Continuations:

A. ... हॉल्टिंग चार्ज बहुत है ।
B. ... मैं उसे माफ़ करता हूँ । आख़िर वह मेरी छोटी बहन है ।
C. ... उस नौकरी में टिके रहना मुश्किल होगा ।
D. ... आज उन पर थोड़ा विचार करिये ।
E. ... पेट फूला हुआ-सा रहता है ।
F. ... विवाह का आनंद थोड़े ही दिनों में ख़त्म हो जायेगा ।
G. ... अँग्रेज़ी के सहारे ही तो मेरी बुद्धि विकसित हुई !
H. ... ज़िन्दगी भर उसके प्राण लेने पर तुली रहती है ।
I.  ... केरोसिन का तेल उन्हें कहाँ मिलेगा ?
J.  ... वह बहुत कम हो जाएगा ।
K. ... पुलिस उन्हें गिरफ़्तार करेगी ।
L. ... वह किसी तरह यह जान जायेगा कि हम क्या कर रहे हैं ।
M ... मैं हूँ ना आपसे उनका परिचय कराने के लिए ।

Key.

Return to notes on Verb + भी.

To index of grammatical notes.

Back to Mellon Project Indexpage.

Posted on 4 Aug 1999.
Updated: 7 Aug 1999, 7 Sept 1999. IE-enabled 17 Aug 2004.
Rewritten 7-9 & 28 Sep 2015.