Mellon Project

यूनिवर्सिटीज़ ऑफ मिशिगन ऐण्ड विर्जिनिया

मल्हार

Use of verb + भी to indicate concession: Key to exercise.

Models:

i. लोग सरकार के ख़िलाफ़ कुछ करने की कोशिश नहीं करेंगे । अगर कोशिश कर भी लें तो पुलिस उन्हें गिरफ़्तार करेगी ।   (K)

ii. कुछ भी खाते ही पेट फूल जाता है । अगर न भी (कुछ) खाऊँ तो भी पेट फूला हुआ-सा रहता है । कृपया उपाय बताइये !   (E)

iii. नारद जी से तो आप सभी भली भांति परिचित होंगे । अगर नहीं भी हैं तो मैं हूँ ना आपसे उनका परिचय कराने के लिए ।   (M)

The set of solutions given below is not exhaustive. Other responses are possible.

How to see fuller context for some of the examples below: Clicking on an underlined letter at the end of a line may take you to the page in which the original example is located. Copy-pasting the bolded words from the response into the "find" function [ctrl + f on a PC] should take you to the specific example on which the responses below are more or less closely based.

However, links to news reports and blogs are ephemeral. Over time they wither, die, and disappear.

 
1. बच्चे किसी तरह परीक्षाएँ तो पास कर लेंगे लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती। अगर नौकरी मिल भी गई तो उस नौकरी में टिके रहना मुश्किल होगा ।   C

2. क्या आपने अपनी बुराइओं पर ध्यान दिया है ? नहीं भी दिया (हो) तो आज उन पर थोड़ा विचार करिये ।   (D)

3. हम जल्दबाज़ी में शादी नहीं करना चाहते । अगर जल्दबाज़ी में (शादी) कर भी ली (or कर भी गए) तो विवाह का आनंद थोड़े ही दिनों में ख़त्म हो जायेगा ।   (F)

4. मैं हिन्दी का अच्छा लेखक नहीं हूँ । अगर हूँ भी (अच्छा लेखक) तो अँग्रेज़ी के सहारे ही तो मेरी बुद्धि विकसित हुई !   (G)

5. कहाँ मिलेगी उन्हें लालटेन ? और अगर (लालटेन) मिल भी गई तो केरोसिन का तेल उन्हें कहाँ मिलेगा ?   (I)

6. मुझे डर था कि शायद कोई हमें देख न ले । अगर नहीं भी देखेगा फिर भी वह किसी तरह यह जान जायेगा कि हम क्या कर रहे हैं ।   (L)

7. प्रिया ने मेरे ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं कहा है । और अगर कहा भी है (कुछ) तो मैं उसे माफ़ करता हूँ । आख़िर वह मेरी छोटी बहन है ।   (B)

8. अहमदाबाद एयरपोर्ट में विमान रातभर रहने की अनुमति नहीं मिलती। अगर मिलती भी है (or मिल भी जाती है) तो हॉल्टिंग चार्ज बहुत है ।   (A)

9. पत्नी पति के प्राण ले सकती है । लिए हैं अनेक बार । और अगर प्राण नहीं भी लेती तो ज़िन्दगी भर (उसके प्राण) लेने पर तुली रहती है ।   (H)

10. भारत और चीन के बीच टकराव धीरे-धीरे कम होता चला जाएगा और अगर पूरी तरह से ख़त्म नहीं भी होगा (or हुआ) फिर भी वह बहुत कम हो जाएगा।   (J)

Back to exercise.

Return to notes on Verb + भी.

To index of grammatical notes.

Back to Mellon Project Indexpage.

Posted on 4 Aug 1999.
Updated 7 Aug 1999, 7 Sept 1999. IE-enabled 17 Aug 2004.
Rewritten 8 Sep 2015. Augmented 17-18 Sep 2015.