Choose the more appropriate of the two forms in brackets and if possible justify your choice.
(1) वह दानवी (ogress) इस रास्ते से गुज़रनेवाले आदमी को पकड़कर [खाए डालती है / खा डालती है ]। ["रामचर्चा" by प्रेमचन्द]
(2) उन्हें भविष्य की चिन्ताएँ [खाए डालती हैं / खा डालती हैं ] ["उपन्यासकार जैनेन्द्र" by मनमोहन सहगल]
(3) मैं [कह देती हूँ / कहे देती हूँ ], वहाँ रुपये गये, तो मैं ज़हर खा लूँगी। ["कुसुम" in मानसरोवर - भाग 2 by प्रेमचन्द]
(4) मैं [कह देती हूँ / कहे देती हूँ ], अगर गाय घर के बाहर निकली, तो अनर्थ हो जायगा। ["गोदान" – अध्याय 4]
(5) इक झूठ [कह देती हूँ / कहे देती हूँ ] कि मैंने भुला दिया है तुम्हें.... इक झूठ तुम कह दो कि अब तक याद हूँ मैं तुम्हें.
[twitter.com/AzadNeeru/...]
(6) उन्होंने कहा, चेअर पर बैठिए, अभी [ देख लेता हूँ / देखे लेता हूँ ]। डॉक्टर साहब ने मेरे दांतों को अच्छी तरह ठोक-बजा कर देखा ...
[pratibhaba-bhagwanbharose.blogspot.com]
(7) अब तो [ देख लेता हूँ / देखे लेता हूँ ] YouTube पर उसे [ देख लेता हूँ / देखे लेता हूँ ] अंकल स्क्रूज को जब मन करता है ...
[kavitanihal.blogspot.com]
(8) तू बावला है, पलटू, क्यों दूसरों के लिए अपने हाड़ [तोड़ डालता है / तोड़े डालता है] ? मौज कर, मौज। [pranamig.blogspot.com]
(9) वह जो तेज़ हवा चलती है, जिसमें बिजली चमकती है, बरफ़ गिरती है, जो बड़े-बड़े पेड़ों को [तोड़े डालती है / तोड़ डालती है] ...
[hindisamay.com/kahani/jaishankar-prasad-stories/aandhi.htm]
(10) वह मेरा पुत्र है, उसे मैंने जन्म दिया है, उसे मैंने पाला है, तू क्यों उसे मेरे हाथों से [छीने लेती है / छीन लेती है]? [from "रंगभूमि" by प्रेमचन्द]
(11) गर्मी प्राण [निकाले दे रही थी / निकाल रही थी] | [agyatajay.blogspot.com]
(12) राजा चन्द्रविजय अपने महल में अचेत पड़ा था| यमदूत उसके प्राण [निकाले दे रहे थे / निकाल रहे थे] ।
[books.google.com/books?id=8LzfAgAAQBAJ; p. 240]
(13) कभी आपने सोचा है कि इस्तेमाल के बाद बची जो दवा आप [फेंके देते हैं / फेंक देते हैं] वो किसी जरूरतमंद के काम आ सकती है ?
[www.p7news.tv]
(14) वज़न बढ़ने की चिंता [खाए जा रही है / खा रही है] लोहान को | (hindi.business-standard.com)
(15) इतनी जल्दी है कहीं जाने की कि वहाँ पहुँचने का आप आनन्द भी नहीं ले पाते ?
चिंता में ही निकल जाता है दिन तो आपका ?
यह तो इस तरह ही है जैसे एक अनमोल उपहार आप बिना खोले ही [फेंके देते हैं / फेंक देते हैं]|
ज़िंदगी एक दौड़ तो नहीं,
धीमे होइये, संगीत सुनिये,
गीत हमेशा नहीं रहेगा | [http://ramsgupta.jagranjunction.com]
To key.
Return to notes on -ए and the expression of insistence and imminence.
Other sections dealing with compound verbs:
General functions of compound [versus non-compound] verbs.
General functions of compound [versus non-compound] verbs.
Vector डाल-.
Vector बैठ-.
Vector पड़-.
Compound-compound verbs (गर्मी मारके रख देती है )
Return to Mellon Project indexpage.
Drafted: 24 Aug 2015. Reviewed and corrected 1 Sep 2015. Tweaked 6 Sep 2015.